रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर रोड स्थित आर.आर. अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तालग्राम थाना क्षेत्र के पालमपुर गांव की निवासी 27 वर्षीया करिश्मा पत्नी सुनील कुमार को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ पैदा हुआ, लेकिन प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने बताया कि समय पर उचित इलाज मिलने से करिश्मा की जान बच सकती थी। परिजनों ने अस्पताल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर मौके से फरार हो गए और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को बंद करा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में पहले भी ऑपरेशन के बाद मरीजों की हालत बिगड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। कई बार ऐसी शिकायतें स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फरार डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ की तलाश जारी है।
ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ढीली निगरानी और नियमन की कमी के चलते ऐसी घटनाएं बार‑बार सामने आ रही हैं।