ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना में क्षेत्र के गांव दूदेमई निवासी हरीश चंद्र (50) जौरा निवासी समोद कुमार (42) हज़रतगंज निवासी धर्मवीर (30) कम्पिल क्षेत्र के गांव वहलोलपुर निवासी श्यामपाल (45) व अनिल कुमार का 17 वर्षोय पुत्र मोनू नगर से सटे गांव कुवेरपुर निवासी अहिवरन (45) सुल्तानपुर राजकुमार निवासी बलवंत (60) थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव अचरा निवासी नन्नू लाल का 14 वर्षोय पुत्र अंशुल व क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी सत्यभान की 14 वर्षोय पुत्री संतोषी घायल हो गई सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद श्यामपाल, मोनू, अहिवरन व अंशुल को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *