रिपोर्ट आमिर हुसैन
उत्तराखंड

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विकासखंड की ग्राम पंचायतों को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रजविंदर कौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष रजविंदर कौर ने बताया ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्यक्त है। जिसमें ग्राम प्रधान का मानदेय 3500 रूपये से बढ़ाकर 15,000 रूपये मासिक किया जाये।
ग्राम प्रधानों को उचित मेडिकल सुविधा दी जाये।ब्लॉक स्तर से राशन कार्ड की ऑन लाइन बैवसाइट को खोला जाये, जिसमें राशन कार्ड में बच्चों के नाम चढ़ाये जा सके तथा पात्र परिवारों का श्रेणी के अनुसार एस०एफ०वाई०, पी०एच०एच०,ए०ए०वाई० के नये राशन कार्ड बनाये जाये।बाजपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिये ऑन लाइन करने के लिये कर्मचारी की स्थायी नियुक्ति की जाये। जिन ग्राम पंचायतों में वार्ड मेम्बर पूरे नहीं हो पाये हैं, उन ग्राम पंचायतों में जल्द से जल्द चुनाव कराया जाये। जिससे ग्राम पंचायत संगठित होकर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में विकास कार्य कर सके। पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक वर्ष बीस कार्यों की सीमा को समाप्त कर असीमित कार्यों को कराने की अनुमति दी जाये।भूमि संरक्षण के लिये भूमि कटाव व नदी/नाला कटाव को रोकने के लिये पत्थर पिचिंग, कट्टा पिचिंग व दीवार पिचिंग आदि कार्य मनरेगा या पंचायत स्तरीय वित्त से करवाया जाये।बकरीवाड़ा, पशुचारा नाद, आदि व्यक्तिगत कार्य जल्द से जल्द पात्रता के अनुसार शुरू किये जाना जनहित के लिये अति आवश्यक है।प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की बैवसाइट को खोला जाये तथा पुनः सर्वे करवाया जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो ग्राम प्रधान संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर एडवोकेट सतनाम सिंह ग्राम प्रधान रामचंद्र,रवि बरुआ,बलविंदर सिंह, प्रमोद कुमार जोशी,रेनू कौर,मनीष, मनोज राठौर,लक्ष्मी देवी,सुरेश कुमार,बबलू खान आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *