रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 23 सितम्बर-नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले चूना भट्टी रेलवे क्रासिंग को रेलवे विभाग द्वारा आवागमन के लिए पूर्णतः बंद किये जाने से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। नगर पालिका परिषद के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने केन्द्रीय रेल मंत्री व मंडलायुक्त इज्जतनगर को पत्र भेजकर जनहित में चूना भट्टी रेलवे क्रासिंग को बंद न किये जाने की माँग की है। चेयरमैन गित्ते ने पत्र में कहा है कि चूना भट्टी रेलवे क्रासिंग बंद होने से यातायात का सारा दबाव मुख्य मार्ग की रेलवे क्रासिंग पर पड़ेगा। जिससे पूरा नगर हमेशा जाम से जूझता रहेगा। साथ ही नगर के वार्ड नं.2, 5 व 6 के वाशिंदों को आवागमन में भारी असुविधाओं से जूझना पड़ेगा।