रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत तहसील/ बडौत पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक मासूम नीलगाय के बच्चे की जान बचाई। ग्राम बिजरौल के पास बुधवार को कुत्तों ने करीब एक माह के नीलगाय के बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना बडौत पुलिस उप निरिक्षक रामकुमार दी गई।
सूचना मिलते ही थाना बडौत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायल नीलगाय के बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बच्चे की जान बचाई। इसके बाद घायल नीलगाय के बच्चे को सकुशल वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया, ताकि उसका आगे का उपचार व देखभाल सुनिश्चित की जा सके। पुलिस की इस संवेदनशील पहल की ग्रामीणों ने प्रशंसा की और कहा कि बडौत पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई न केवल जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और भी मजबूत करती है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *