रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी गोपाल की 8 वर्षोंय पुत्री आराध्या सब्जी की कड़ाई मे गिरकर गंभीर जल गयी परिजन सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि घर मे तेरमी का खाना बना था वही कड़ाई मे सब्जी बना कर रखी गयी थी उक्त किशोरी खेलते खेलते उस कड़ाई मे जा गिरी और गंभीर जल गयी। इधर सीएचसी मे प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।