रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर समय 18.50 बजे पंडित दीन दयाल पार्क के पास से वादी के घर से चोरी किये गये सामान रंग बिरंगे कटे हुए तार के टुकडे व ए.सी के तांवे के पतले पाइप के टुकडे वजनी लगभग 5 किलो व दो अदद चाकू सब्जी काटने वाले व एक अदद लोहे काटने वाली ब्लेड व एक अदद मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस के साथ अभियुक्तगण रोहित उर्फ गौरव पुत्र मनीपाल निवासी चैती गाँव थाना आई.टी.आई व गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बिक्रम नगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को पकडा गया।तथा अभियोग में धारा की बढोत्तरी करते हुए दोनो अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 4 निवासी डोरीलाल सागर पुत्र गंगाराम जाटव के निर्माण दिन मकान से चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल,कांस्टेबल जगदीश कोठियाल,सुरेंद्र कंबोज आदि थे।