रिपोर्ट सुधीर सिंह।

कायमगंज/फर्रूखाबाद।

नई बस्ती रोड स्थित एच.ओ. अकैडमी के सभागार में विभिन्न पदों के लिए जनतांत्रिक तरीके से चुने गए छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा रत्नेश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष शुभम रस्तोगी एवं पारुल रस्तोगी उपस्थित ‌रहे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा ने कहा कि क्लास नियंत्रण एवं अनुशासन के लिए विधिवत चुने हुए छात्र-छात्राओं को अनुशासन की जिम्मेदारी देना एक नूतन प्रयोग है। इससे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी और शैक्षिक वातावरण में सुधार होगा। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के सुचारू रुप से संचालन के लिए अनुशासन अनिवार्य शर्त है और इसमें बच्चों को शामिल करना सोने में सुगंध का काम करता है। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को दायित्व का बोध कराया। अतिथियों ने चयनित बालक-बालिकाओं के बैच लगाए। कार्यक्रम का संचालन सौरभ चतुर्वेदी, मेहर नाज़, व असमी खान ने किया। रेणुका व नितिन को विद्यालय का कैप्टन एवं उप कैप्टन चुना गया। प्रेयर हैड के रूप में आरोही, अनामिका एवं अरीबा को चुना गया। सभी कक्षाओं के मॉनीटर एवं सह मॉनीटर के रूप में अंकित, नव्या, जानवी, अंशिका, अंशुल, अरीबा, भानु, अनामिका, अंश, अर्पित, काव्या, देव, आयत, दानिश, नेहा, दिव्यम, अयान, अली वारिस, आन्या, आराध्या, कृष्ण आदि बच्चों को चुना गया। कार्यक्रम में अजीत सिंह, विपिन पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, मेहर नाज़, दिव्या पाल, आन्या, परवेज आलम, असमी खान, गोल्डी कौशल, ज्योति शर्मा, असमी खान आदि शिक्षकों सहित अभिभावक शाहिद, अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *