रिपोर्ट के के।

फर्रुखाबाद।

बाढ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं भोजन वितरण ग्राम कटरी शिकारपुर मे सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत दवाओं का वितरण किया गया। कटरी शिकारपुर, छोटी गुलरिया, गुचालियाई, कुंडा की मड़ियां, वीर सहाय की मढैया क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां ली। कई लोग घायल अवस्था में भी आए उनकी ड्रेसिंग इत्यादि भी की गई। परीक्षण में आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को लंच पैकेट उपलब्ध करवाए गए थे। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर हर्षित गुप्ता (MBBS.MS) पूर्व चिकित्सा अधिकारी आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, डॉक्टर आरिफ खान, डॉक्टर पंकज राठौर, फार्मासिस्ट संजय राजपूत आदि ने गांव के लोगों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण भी किया। क्षेत्र के सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि मुसीबत के समय में जो काम आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है सच्चे अर्थों में यही मानवता की सच्ची सेवा है। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा की बाढ़ के समय लगातार निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुए। इससे क्षेत्रवासियों को बहुत राहत मिली। विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को उनके गांव में ही अच्छे डॉक्टर से उपचार मिला जिससे कि लोगों की बीमारियां जल्द सही हो रही है। मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा होती है। क्षेत्रवासियों की मांग पर लगातार उनके इलाकों में जहां पर भी आवश्यकता होगी स्वास्थ्य परीक्षण होते रहेंगे जिससे लोगों को राहत मिले और जरूरतमंदों को दवा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, स्वास्थ्य परीक्षण में प्रमुख लोगों में कोमल पांडे विभागध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, रौनक सक्सेना, तहसीलदार सिंह, विनोद राजपूत कोटेदार, सुभाष कुमार कोटेदार, जोगिंदर वर्मा, जतिन कुशवाहा, चंदन वर्मा, मोहित खन्ना, राजीव वर्मा, हिमांशु गुप्ता, तालिब खान आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *