रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज में शुक्रवार को बरेली में घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। शनिवार शाम सीओ राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद कामिल के अलावा सभी चौकियों के प्रभारियों के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च किया। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने नगर वासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी। फ्लैग मार्च पुल गालिब से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कोतवाली पहुंचा। जहां सीओ ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर सहयोवकी अपील की। इस दौरान हाफिज शाहनूर, प्यारे मियां, चांद मियां, जावेद अली खां, मोहम्मद नवी, मोहम्मद साजिद, जहीर, अबरार, शकील, आमिर आदि मौजूद रहे।