घर से नाराज होकर युवक ने खेत में लगे सबमर्सिबल के कमरे में फंदा लगा कर दी जान
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। नाराज होकर युवक ने खेत में लगे सबमर्सिबल के कमरे में फंदा लगा लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने समय पर इलाज शुरू न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कृषि उत्पादन मंडी समिति छिबरामऊ के पास स्थित मोहल्ला गोपाल नगर निवासी हिमांशु (19) नाराज होकर सुबह घर से निकल गया। खेतों में लगे सबमर्सिबल के कमरे में उसने रस्सी से फंदा लगा लिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान नलकूप पर पहुंचे तो उसे फंदे पर लटका देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी। फंदा लगाने की सूचना से परिजनों में चीख पुकार मच गई। खेत पर पहुंचकर भाई आकाश गांव के लोगों के सहयोग से उसे छिबरामऊ अस्पताल ले गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ. हसीब खां ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस बीच गोपाल नगर के कई युवक भी अस्पताल पहुंच गए। इन लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर समय से इलाज शुरू न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद गुस्सा शांत हुआ और शव को लेकर चले गए। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों का हंगामा शुरू होते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने छिबरामऊ अस्पताल परिसर में बनी चौकी के पुलिस कर्मियों से फोन पर संपर्क किया। स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि किसी भी पुलिस कर्मी ने मौके पर पहुंचना तो दूर किसी ने फोन उठाकर वार्ता करना भी मुनासिब नहीं समझा। ऐसा मामला पहले भी कई बार घटित हो चुका है, अस्पताल में हंगामे के बाद पुलिस पहुंची। युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सूचना कोतवाली भेजी, इसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। छिबरामऊ कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए कोई सूचना नहीं दी गई। अस्पताल में विवाद की जानकारी पर पुलिस मौके पर भेजी गई, लेकिन तब तक विवाद कर रहे लोग शव लेकर मौके से जा चुके थे।
Post Comment