स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंशीगंज में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करती जेसीबी मशीन-
रिपोर्टर आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: जेसीबी मशीन से खेत से मिट्टी उठाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
स्वार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूंदावाला मझरा मुंशीगंज निवासी ठेकेदार ने पटान करने के लिए खेत से मिट्टी उठाने की अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने ठेकेदार को नियमानुसार एक माह की अवधि में मिट्टी खुदान करने की अनुमति दी थी। बताते हैं कि ठेकेदार ने खेत से मिट्टी उठाने के लिए जेसीबी मशीन चलाना शुरू कर दिया। जेसीबी से खेत से मिट्टी उठाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, ट्विटर के माध्यम से डीएम सहित आलाधिकारियों के पास भी शिकायत भेजी गई। वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अमन देओल ने नायब तहसीलदार सचिन कुमार को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए हैं।
Post Comment