लहसुन से भरे ई रिक्शा को बोलेरो ने मारी टक्कर किसान और ई रिक्शा चालक घायल लहसुन भी पानी में डूब कर हुआ खराब
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0070-1024x768.jpg)
यूपी
मसवासी/ रामपुर: ई-रिक्शा में लहसुन भरकर मसवासी की साप्ताहिक बाजार जा रहे किस को बोलेरो ने टक्कर मार दी रिक्शा सवार और किसान घायल हो गए। ई-रिक्शा लहसुन सहित स्थानीय खड्ड में गिर गया जिससे करीब 5 कुंटल लहसुन पानी में गिर गया। प्रत्येक बुधवार को नगर के काशीपुर मार्ग पर लहसुन और मिर्च का बाजार लगता है बिजार खाता निवासी किसान पवन पुत्र सोमपाल गांव के ही ई रिक्शा चालक अनवर के रिक्शा में लहसुन भरकर बाजार जा रहा था की मसवासी मार्ग पर सामने से आ रही बोलेरो कर में ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा लहसुन सहित स्थानीय पानी के खड्ड में पलट गई और लहसुन के बोरे भी पानी में डूब गए। दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और राहगीरों ने किसी तरह ई रिक्शा चालक अनवर और किसान पवन को गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ई रिक्शा चालक और किस को स्थानीय चिकित्सक के पास भेज कर मरहम पट्टी कराई और किसी तरह मामले को रफा दफा किया। किसान ने बताया कि उसे हजारों रूपों का नुकसान हुआ है।
फोटो परिचय मसवासी में बीजार खाता मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से गड्ढे में पलट ई रिक्शा
Post Comment