ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा।
देवरिया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन वालीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में खेलों का आयोजन हुआ, जो सफलता के साथ संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चन्द्र तिवारी ने फीता काटकर और झंडारोहण कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन के समापन के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अजय जायसवाल, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में जनपद के 16 विकास खंडों से विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलों के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विधाओं और वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
वालीबॉल बालक वर्ग में देवरिया सदर (सब जूनियर) विजेता रहा, जबकि गौरीबाजार उपविजेता रहा। देवरिया सदर (सीनियर वर्ग) विजेता और सलेमपुर उपविजेता रहे। भलुअनी (जूनियर) वर्ग में विजेता रहा और सलेमपुर उपविजेता रहा। वालीबॉल बालिका वर्ग में गौरीबाजार (सब जूनियर) विजेता रही, जबकि देवरिया सदर उपविजेता रही। गौरीबाजार (जूनियर) वर्ग में विजेता रही और रुद्रपुर उपविजेता रहा।
फुटबॉल बालक वर्ग में देवरिया सदर (सीनियर) विजेता रहा और तरकुलवा उपविजेता रहा। देवरिया सदर (सब जूनियर) विजेता और सलेमपुर (जूनियर) विजेता रहा। फुटबॉल बालिका वर्ग में पथरदेवा (सीनियर) विजेता रही और पथरदेवा (जूनियर) भी विजेता रही।
बैडमिंटन बालक सिंगल में अमृत कुमार मिश्रा (सब जूनियर) विजेता रहे और कुशाग्र कुमार मिश्रा (जूनियर) विजेता रहे। बालिका सिंगल में प्रियंका (सब जूनियर) विजेता रही और पायल (जूनियर) विजेता रही। बैडमिंटन डबल में अनमोल और अमृत की जोड़ी (सब जूनियर) विजेता रही।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी निखिल आनंद, राजकमल, संतोष कुमार, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया, वालीबॉल संघ के सचिव व्यास चतुर्वेदी, केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक यू पी सिंह, पीआरडी स्वयं सेवक ओम प्रकाश यादव, जयमंगल भारती, युवक मंगल दल के अध्यक्ष शिवम पांडेय और राहुल मल्ल समेत कई प्रमुख अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed