×

गरीब,असहाय व मजदूर बच्चे व बुजुर्ग गर्म कपडे पाकर खिले उनके चेहरे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट रजि. के तत्वाधान में आज रविवार को एक बार पुनः कपड़ा वितरण कार्यक्रम वीरेंद्र सिंह गंगवार के भट्टे पर किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक गंगवार व संचालन जितेन्द्र रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों मजदूर, बच्चे, महिला, पुरुष जरूरतमंद गर्म कपड़े जाकेट,स्वेटर,कोटी,पेन्टशर्ट,जूता, चप्पल व बिस्कुट,पापे आदि पा कर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। कार्यक्रम में ट्रस्ट उपाध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी,कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार,सचिव संगम शाक्य,आशु चतुर्वेदी,बबलू राठौर विकास श्रीवास्तव,सत्यम कोहली, सुलेखा चतुर्वेदी,किरन शर्मा,इशिका रस्तोगी, शुभी रस्तोगी,पंकज मिश्रा,मोहित आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट द्वारा चल रही सेवाओं को नगर वासियों के द्वारा बहुत ही सराहना की जा रही है। जितेन्द्र रस्तोगी व संगम शाक्य ने बताया कि इस तरह की सेवाएं लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Previous post

कन्नौज रेलवे स्टेशन का हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बल्ली खिसकने से हुआ हादसा कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकडकर बचाई जान

Next post

दवंगो ने दंपति को मारपीट किया घायल,पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज।

Post Comment

You May Have Missed