×

दो बहनों के बीच खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद एक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, दूसरी ने खाया जहर हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। खाना बनाने को लेकर दो बहनों में विवाद हो गया। जिसके बाद छोटी बहन ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया, जबकि बड़ी बहन ने जहर खा लिया।
बताते चलें कि जिले के थाना सौंरिख के दौलताबाद निवासी छोटेलाल की पत्नी पुष्पा देवी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थीं। घर पर छोटी बेटी रीता मौजूद थी। कुछ दिनों पूर्व रीता की बड़ी बहन स्नेहलता पत्नी सुधीर निवासी पड़ौली मैनपुरी भी मायके आई हुई थी।
जानकारी के मुताबिक बीती सायं खाना बनाने को लेकर दोनों बहनों में कहासुनी हो गई।
जिसके बाद रीता घर के कमरे में चली गई। काफी समय तक जब परिजनों को रीता की आवाज नहीं सुनाई दी, तो परिजन कमरे में पहुंचे। यहां रीता का शव कमरे में कुंडे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना का नजारा देख परिजनों में हड़कंप मच गया, उधर दूसरी ओर रीता की बड़ी बहन स्नेहलता ने जहर खा लिया। परिवार में घटना के बाद चीख पुकार मच गई। स्नेहलता और रीता को उपचार हेतु स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से स्नेहलता को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की बात बताई गई। उपचार के बाद स्नेहलता की हालत में सुधार बताया गया है, जबकि रीता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुये मृतिका रीता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed