×

हजरत इमाम हुसैन-हसन अमन कमेटी ने किया सबील।

ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन ईस्ट इंडिया टाइम्स

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मोहर्रम की दस तारीख को हजरत इमाम हुसैन-हसन अमन कमेटी ने हजरत इमाम हुसैन व इमाम हसन की याद में चकरपुर रोड़ पर सबील लगाकर पाण्डेय हॉस्पिटल के मरीजों व तीमारदारों को सबिल वितरित किया गया।
आज दिन गुरूवार को मुस्लिम कलैण्डर की दस तारीख को मोहर्रम का त्योहार मनाया गया। ग्राम मुण्डिया पिस्तौर मस्जिद के इमाम हाफिज नूर हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत इमाम हुसैन, हजरत इमाम हसन ने मुस्लिम धर्म की हिफजत के लिए अपनी जान को कुर्रवान कर शहादत का जाम पिया, मुस्लिम समाज के लिए इमाम हुसैन व इमाम हसन की कुर्बानी को याद कर नेक राह पर चलने व अपने इमान के साथ अपने देश से बफादारी करने की मिशाल कायम की। इसी दिन को याद करते हुए मुस्लिम समाज हर साल मुहर्रम का त्यौहार अकिदत ओ मोहब्बत के साथ मनाया जाता है। इसी माह की एक से दस तारीख तक मुस्लिम समाज रोजा रखकर गरीब लोगों को सबील के रूप में खाना आदि दिया जाता है। हजरत इमाम हुसैन-हसन अमन कमेटी के अध्यक्ष शेख मौहम्मद आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कमेटी ने हजरत इमाम हुसैन व इमाम हसन की याद में चकरपुर रोड़ पर सबील लगाकर पाण्डेय हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल, सकलॉनी हॉस्पिटल के मरीजों व तीमारदारों को सबिल वितरित किया गया। इस मौके पर हजरत इमाम हुसैन-हसन अमन कमेटी के अध्यक्ष शेख मौहम्मद आरिफ, रफीक अहमद, मौ. जान, नबाब हुसैन, शकिल, इल्यास हुसैन, डा0 तोफिक, अयान, रईसुद्दीन, सरफराज खान, मौ0 जावेद, मौबिन, रिफाकत आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed