थाना आईटीआई पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड /काशीपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में आदर्श आचार संहिता में प्रभावी चैकिंग व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही व चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के आदेश पर आज दिनांक 17-01-2025 को शनि बाजार मैदान बहला पुल थाना आईटीआई के पास से अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र मल सिंह निवासी मुकंदपुर थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर उम्र 34 वर्ष को एक प्लास्टिक के कट्टे में 74 पाउच लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय रमेश बग्याल, सुरेन्द्र कम्बोज द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Post Comment