×

थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित 05 वारंटीयो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली थाना पुलिस ने दो महिलाओं, सहित पांच वारंटीयो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रमोद पुत्र, सगवा, व सगवा पुत्र भरत, निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली ऋषिपाल पुत्र भवानी निवासी ग्राम खपराणा थाना बिनौली व दो महिला को, एस आई रंजीत सिंह , एस आई दुर्गेश कुमार, राकेश त्यागी, बबीता सतेन्द्र सिंह ने दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed