ऊंचाई से गिरकर 4 बच्चे हुए घायल,एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर शमसाबाद के मोहल्ला काजी टोला निवासी मुवीन आलम की 7 वर्षोय पुत्री आयत क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा निवासी सुरूर का 7 वर्षोय पुत्र हैदर नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी गोविन्द का 3 वर्षोय पुत्र शिवांक व क्षेत्र के गांव गन्डुआ निवासी नेम सिंह का 15 माह का पुत्र त्रिदेव ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने जब धमाके की आवाज़ सुनी तो उधर दौड़े और चारों के परिजनों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हैदर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
Post Comment