वायरल वीडियों मामले में शराब के ठेके के पास पड़े पाए गए लेखपाल सहाब निलंबित, तहसीलदार को जांच।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज,फर्रुखाबाद
शमसाबाद क्षेत्र में वायरल वीडियों मामले में लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है और तहसीलदार को जांच सौपी गई है।
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों मे बेहोशी हालत में लेखपाल शराब के ठेके के पास पडे़ पाए गए थे। यह जानकारी एसडीएम रवींद्र सिंह को दी गई थी। इस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को मौके पर भेजा। जहां नायब तहसीलदार ने पाया रोशनाबाद क बेलासराय गजा के लेखपाल राहुल सिंह रोशनाबाद तिराहे पर बेहोश पड़े थे। मौके पर ग्रामीणों ने उन्हे बताया गया कि लेखपाल नशे की हालत में है। नायब तहसीलदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जॉच के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान बेहोशी के समय इनके सरकारी अभिलेख मौके पर पाए। यह जानकारी नायब तहसीलदार ने एसडीएम को दी। जांच के दौरान पाया गया लेखपाल के द्वारा क्षेत्र में जनहित एवं प्रशासनिक कार्यों में भी लापरवाही के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के आदेशों के निर्देशों की अवहेलना की गई है। लेखपाल के इस कृत्य से तहसील प्रशासन की छवि धूमिल हुई है, इनके द्वारा कर्मचारी आरचण नियमावली 1956 के नियम 03 का उल्लंघन किया गया है। इस आधार पर लेखपाल राहुल सिंह को दोषी पाये जाने के कारण इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। इस अनुशासनिक कार्यवाही में तहसीलदार कायमगंज को जॉच अधिकारी नॉमित किया जाता है।
Post Comment