×

ट्रेक्टर ट्राली की हिच निकल जाने से अनहोनी घटना होने से बची।

क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार

कायमगंज/फर्रूखाबाद
ट्रैक्टर की हिच निकल जाने से बड़ी अनहोनी घटना टल गयी।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदगंज के मजरा हरियलपुर में गुरवचन पुत्र चिरौंजी खुद अपने टैक्टर ट्राली में ईट भरकर ला रहा था तथा अपनी ही गोदाम में घुसते ही टैक्टर की हिच टूट गयी जिससे ट्रेक्टर इंजन आगे खड़े दूसरे टैक्टर जा टकराया। चालक इस हादसे में बाल बाल बच गया। तथा दूसरे टैक्टर में काफी नुकसान हो गया। हादसे के समय कोई अन्य व्यक्ति आस पास नहीं थ।

Post Comment

You May Have Missed