×

थाना अध्यक्ष रमाला एमपीसिंह एमपी सिंह ने पुलिस बल के साथ रमाला में कि पैदल गश्त

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत/थाना रमाला पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर थाना रमाला प्रभारी एमपीसिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर किया पैदल गश्त आप को बता दे कि रमाला थाना प्रभारी एमपी सिंह ने थाना परिसर से से होते हुए रमाला गाँव मे पैदल गश्त की जिससे आम लोगों में कानून के प्रति भावना तथा असामाजिक तत्वो के मन में कानून का भय उत्पन्न हो थाना प्रभारी एमपीसिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर रमाला बस स्टैंड पर वहानो की चैकिंग की जिन वहानो के कागजात पुरे नहीं थे उन वहानो के चलान किये गए तथा असामाजिक तत्वो को हिदायत दी कि अगर कोई भी गैर कानूनी काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानून कारवाई की जायेगी थाना अध्यक्ष एमपीसिंह के साथ इंस्पेक्टर जनार्दन एस आई ओमपाल सिंह एस आई सनी चौधरी एस आई श्याम सिंह, मोहम्मद आरिफ आदि लोग शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed