बागपत में डीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं का सम्मान और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिसमें प्रतिभागियों ने नारों और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं का संरक्षण और शिक्षा समाज के विकास का मूल आधार है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त वातावरण बनाने में योगदान दें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत अधीक्षक डॉ विभास राजपूत सहित आदि उपस्थित रहे।
Post Comment