गर्भवती महिला को दबंगो ने लात घूसो से मारापीटा बिगड़ी हालत, पुलिस ने कराया मेडिकल*
*
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव गंधिया निवासी प्रीति को पुलिस गंभीर हालत मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ प्रीति के पिता अजयपाल ने बताया कि उसकी पुत्री अपने मायके आयी हुई थी। उसके कुछ गांव के लोगो से विवाद चला आ रहा है उसने बताया कि कुछ समय पहले गांव मे पानी के इंजन कई लोगो के रात मे चुरा लिए गए थे उसमे मेरे भी खेत से इंजन चोरी हुआ था तो मैंने चोरो को भला बुरा कहा था ये बात गांव के कुछ लोगो को बुरी लगी उसी बात को लेकर आरोपित उसे गालिया बक रहे थे जिसका विरोध उसकी पुत्री ने किया तो आरोपितो ने उसे लात घूसो से मारा पीटा जबकि महिला 3 माह की गर्भवती है एक लात उसके पेट मे लगने से वह गंभीर घायल हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment