पौध लेकर आ रही ई को कार मोड़ पर पल्टी दो हुए गंभीर घायल
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंजफर्रुखाबाद जनपद कासगंज के थाना उमापुर के गांव रामपुर निवासी मुकेश (35) व जोगेंद्र (16) इको कार से सहाबर पौध लेने गए थे और कम्पिल वापस आ रहे थे रास्ते मे गांव हन्नीया चौराहे पर उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे उक्त दोनों दब गए उनकी चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़े और दोनों को कार से बाहर निकाला आसपास लोगो की मदद से दोनों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ दोनों का इलाज हुआ।
Post Comment