×

आमने सामने बाइको की भिड़ंत मे तीन घायल एक की हालत गंभीर


रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी खुर्शीद (40) सुबोध (43) व सलमान (32) कासगंज के थाना वहुरा के गांव नर्दोंली तम्बाकू खरीद कर ट्रेक्टर पर भरबाकर अपने गांव ला रहे थे ट्रेक्टर काफ़ी पीछे था ये तीनों बाइक से आगे आ रहे थे रास्ते मे गांव सिवारा के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने इनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उक्त तीनों गिरकर गंभीर घायल हो गए टक्कर मारने बाले अपनी बाइक घटना स्थल पर छोड़ कर भाग गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजबाया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद खुर्शीद को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed