×

निर्वाण लाडू महोत्सव मान स्तंभ हादसे में घायलों से मिलने पहुंची डीएम

रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/ बडौत/थाना क्षेत्र में निर्वाण लाडू महोत्सव मान स्तंभ परिसर गांधी रोड में 28 जनवरी को लकड़ी का मचान टूट जाने से दुखद हादसा हो गया था ।हादसे में हुए घायलों से मिलने डीएम अस्मिता लाल ने मेडिसिटी अस्पताल ,आस्था, एपेक्स, आनंद अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है अस्पताल में पहुँचकर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उनका कुशल छेम जाना और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की और चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए प्रशासन ने प्रत्येक अस्पताल में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है उन्होंने सभी अस्पतालों कोई दादी कि घायलों का उपचार में कोई कसर न रहे आज

Post Comment

You May Have Missed