ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बड़ौत/बिनौली बरनावा गांव मे स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की साध-संगत द्वारा पूज्य संत डॉ. एमएसजी के 58 वें अवतार माह के पावन आश्रम में विशाल नामचर्चा सत्संग एवं भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया।देश भर से पहुँचे लाखों श्रद्धालुओं ने सत्संग व लंगर प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।कार्यक्रम की शुरुआत “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” के जयघोष के साथ हुई। कविराज भाइयों ने अवतार दिवस से जुड़े भजन “आज के दिन है खिली बहार”, “शाह एमएसजी ने लिया अवतार” आदि प्रस्तुत कर माहौल भक्तिरस से सराबोर कर दिया। विशाल स्क्रीन पर पूज्य गुरुजी के रिकॉर्डेड अनमोल वचन सुनवाए गए, उन्होंने अवतार माह की मुबारकबाद देते हुए बच्चों में अच्छे संस्कार एवं बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया। मानवता भलाई कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, श्रद्धालु सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर खाद्य सामग्री एकत्रित कर जरूरतमंदों में वितरित करते हैं। नशामुक्ति प्रेरणा के लिए गुरुजी द्वारा गाये प्रसिद्ध गीत “मेरे देश की जवानी” एवं “आशीर्वाद माओं का” भी सुनवाए गए। लंगर समिति ने श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कर भोजन प्रसाद वितरित किया। ट्रैफिक समिति ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था संभाली, पानी समिति ने जगह-जगह प्याऊ लगाकर साध-संगत को पानी उपलब्ध कराया।
मानवता भलाई के 168 कार्यों में से ‘साथी मुहिम’ के तहत अंत में सात दिव्यांग जरूरतमंद भाई-बहनों को ट्राईसाइकिलें प्रदान की गईं। श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुजी के संदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हुए मानवता सेवा के लिए सतत समर्पित रहने का आह्वान किया।