ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागप /जनपद में भ्रामक सूचनाएँ फैलाकर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। जिला पुलिस ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक दर्जनों अफवाहबाजों को जेल भेजा है, जबकि कुछ पर रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी चल रही है।एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की नीयत से गलत सूचनाएं फैलाने वालों को तुरंत चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमनागरिक से अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें।
ज़िला पुलिस सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्मों पर नजर रख रही है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायगा, अफवाह फैलाने वालों से रहें सावधान।