दबंगों ने साईकिल सबार को किया मारपीट कर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल*
रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी विवेक पुत्र नन्द किशोर को पुलिस घायल अवस्था मे इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी लायी जहाँ विवेक ने बताया कि वह साईकिल से आम लेने पुलिया पर आया था बापस जाते समय मोहल्ले मे ही आरोपितो की स्कूटी से मेरी साईकिल लग गयी। इसी बात को लेकर आरोपित गालिया बकने लगे बिरोध करने पर आधा दर्जन आरोपितो ने हमला कर दिया और लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment