×

बाजपुर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह के 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर दी विदाई गुरजीत सिंह बोले: मैं तो जनता का सेवक हूं सेवा करना ही मेरा कर्तव्य

ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गुरजीत सिंह के पांच वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें सभासदों व स्थानीय जनप्रितियों द्वारा विदाई समारोह के उपलक्ष में लोकप्रिय चेयरमैन गुरजीत सिंह को सोल उड़ाकर व मिष्ठान खिलाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा मैं तो जनता का सेवक हूं जनता की सेवा करना ही मैं अपना कर्तव्य समझता हूं।इस दौरान चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने बेहतरीन कार्यकाल के लिए नगर पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग पर हार्दिक आभार जताया। उन्होंने शहर की जनता व्यापारियों,मजदूरो, और माताओं, बहने, बुजुर्ग, नौजवानों साथी जिन्होंने लगातार 15 वर्षो से प्यार,स्नेह व आशीर्वाद दिया है। और मुझे नगर पालिका में सेवा करने का मौका दिया इन सब का आभारी हूं।समारोह में ये लोग रहे उपस्थित पंडित अजय शुक्ला,संजय रूहेला, दीपक गुप्ता, रामवतार यादव,प्रमोद राजहंस,सिंह स्वरूप भारती, मोहम्मद,सुनील कुमार,जगतजीत सिंह,आशु मेहरा,रेशम यादव आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed