माँ दुर्गा की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठामहिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर के मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर में माँ दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व महिलाओं द्वारा नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर बाँकेनगर पहुँची। जहाँ विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माँ दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय मौर्य व उनकी धर्मपत्नी सावित्री मौर्य रहे। पूजन पं. उमेश शर्मा व पं. अभिषेक शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, सभासद प्रतिनिधि आदित्य चानना, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, रवि सरना, मंदिर के प्रमुख सेवादार कुलदीप सैनी, श्यामो देवी, वर्षा, ऊषा, सुनीता, पूनम, पूजा, ब्रह्मवती, माया, नीतू, अंशिका, बबीता, गीता पाण्डेय, सुमन, काजल, धारा, शीला, बीना आदि थे।
Post Comment