किसान की फसल को रंजिश के चलते दवा का छिड़काव कर के नष्ट किया।
क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250131-WA0051-461x1024.jpg?v=1738340529)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-121-1024x577.jpg?v=1738340556)
कायमगंज/ मेरापुर
खेत में खड़ी तम्बाकू की फसल को दवा का छिड़काव कर नष्ट किया।किसान की 6 बीघा तंबाकू की खड़ी फसल नष्ट हुई, किसान शिवकांत मिश्रा पुत्र अनोखेलाल मिश्रा निवासी फतेहपुर परिउली ने गांव में तंबाकू की फसल की है खेत में 6 बीघा तंबाकू की फसल में रंजिशन के चलते 29 जनवरी की रात में गांव के दिवारी लाल व संजीव कुमार पुत्र रामनिवास व इनके साथ अन्य व्यक्तियों ने मिलकर फसल को नष्ट करने की नियत से दवा का छिड़काव कर दिया, उसके अगले ही दिन से फसल सूखने लगी, किसान व उसके परिजनों ने उक्त लोगों को शाम के समय दवा छिड़कने वाली मशीन ले जाते समय देखा था।उपरोक्त लोगों से जब किसान ने कहा तो गाली गलौज कर मारने पीटने पर अमादा हो गए, किसान ने नजदीकी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर तथा आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर क्षतिपूर्ति करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । किसान ने बताया कि 6 बीघा जमीन गाटा संख्या 960 व 966 की सारी तंबाकू की फसल नष्ट हो जाने से करीब 3 लाख रुपए की क्षति हुई है।
Post Comment