×

आईटीआई पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मुजरिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स

काशीपुर उधमसिंह नगर:थाना आईटीआई नजीर हुसैन पुत्र नियाजी निवासी बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई द्वारा थाना आईटीआई में दाखिल तहरीर कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार की घटना से संबंधित मुकदमा Fir no- 233/24 धारा 64(1)/137(1)B भारतीय न्याय संहिता व 5/6 पोक्सो अधि० पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त विशेष पुत्र सुरेश निवासी रायपुर मीरापुर चुन्नू वाला थाना सवाल उम्र 18 वर्ष जिला रामपुर थाना आईटीआई0 अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था को दिनांक 25-7-24 को अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी एस आई सुप्रिया नेगी हेड कांस्टेबल प्रेमचंद ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया

Previous post

किसान ही मानव जीवन का अन्नदाताः कश्मीर सिंह राजपूत, ब्लाक परिसर मे एक दिवसीय खरीद कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

Next post

लखनऊ में डाॅ रविदेव के साथ हुई मारपीट की घटना पर आईएमए पदाधिकारियों ने किया रोष प्रकट

Post Comment

You May Have Missed