×

10 करोड़ 37 लाख रूप मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन व परिसंपत्तियों के निर्माण हेतु किया: सरिता देवी

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन ईस्ट इंडिया टाइम्स

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: क्षेत्र प्रमुख श्रीमती सरिता देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक पूर्व सूचना के अनुसार विकास खण्ड सभागार में आयोजित हुईं। जिसमें सम्मानित सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं अधिकारीयण उपस्थिति दर्ज कि।
एजेण्डे के अनुसार विभागीय समीक्षा एवं जानकारी उपस्थित सदस्यों को दिया गया,बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें आम जनता के द्वारा उठाये गए प्रश्न पर समितियों के माध्यम से बैठक आयोजित करके उनकी समीक्षा प्रमुम की अध्यक्षता में किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसपर संतोषजनक कार्यवाही की सूचना सदन के सदस्यों को पत्र के माध्यम से प्रख्यापित की जायेगी। तदोपरान्त अन्त में क्षेत्र प्रमुख बाजपुर द्वारा सभी सम्मानित सहयोगी सदस्य क्षेत्र पंचायत,प्रधान ग्राम पंचायत और हमारे सभी विभागों से उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी गणों एवं पत्रकार बन्धुओं का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया उपस्थित सदस्यों के सहयोग से विकास खण्ड बाजपुर क्षेत्र के विकास हेतु बहुत सारे कार्य किये है एवं अन्य कार्यों के लिए भी प्रयासरत है। कुल 88 प्रस्ताव आवेदन प्राप्तडজ।मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष 2023-2024 में 2469 कार्य कराते हुए 16 हजार पाँच सौ छब्बीस (16526) मानव दिवस रोजगार सृजन किया, जिससे सीधे तौर पर 4941 कार्यो का लाभ भी बहुत सारे ग्रामीणों को मिला है। कुल 10 करोड़ 37 लाख रूप मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन व परिसंपत्तियों के निर्माण हेतु किया गया, जित्तमें 65.69 प्रतिशत कृषि व कृषि संबन्धित योजनाओं पर व्यय करते हुए एग्रीकल्बर प्रतिशत सैनेज किया गया, यद्यपि हम लोग श्रम सामग्री अंश को 60:40 करने में
विफल रहे, परन्तु हमें उम्मीद है, इस वर्ष हम एग्रीकल्चर प्रतिशत और लैबर रेशियों में सुधार कर संतुलन बना लेगे, जिसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।क्षेत्र पंचायत के 2023-2024 में राज्य वित्त/15 वां वित्त आयोग से 86.66 लाख रु से 44 विकास कार्य पूरे विकास खण्ड में कराये, यद्यपि यह राशि काफी कम है, फिर भी उपलब्धता से अधिकारिक क्षेत्रों में कार्य कन्वर्जेन्स करके भी प्रयास किया गया है।पुनः आप सभी का सहयोग प्रमुख जी द्वारा पुनः सभी सदस्यों का धन्यवाद झापित करते हुए पुनः हम सभी लोग परस्पर सहयोग से विकास खण्ड की प्रगति में आगे बढ़गे, जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Post Comment

You May Have Missed