स्वर्ण व्यापारियों ने किए अपने प्रतिष्ठान बंद, खिड़की सुनार मार्केट के व्यापारियों ने खिड़की के सामने बाजार किया जाम।
फिरोजाबाद –
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0035-1024x768.jpg?v=1738769187)
फिरोजाबाद सुनार मार्केट के व्यापारियों ने लगाए खुद के उत्पीड़न एवं बाहरी पुलिस द्वारा वसूली के आरोप पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे, कहा आए दिन होता है उत्पीड़न।
राजस्थान कोटा से सिविल में आई पुलिस द्वारा व्यापारियों से अभद्रता करने का आरोप।
जाम लगाने की सूचना पर तत्काल मौके पर मय पुलिस बल पहुंचे SHO दक्षिण
लगातार व्यापारियों को समझाने का प्रयास जारी, व्यापारियों की मांग उच्च अधिकारी हमारी वेदना सुने और उसका निदान करें।
पूर्व में भी इसी मार्केट में कभी आगरा पुलिस तो कभी राजस्थान पुलिस तो कभी STF द्वारा छापा lमारा जा चुका है।
आए दिन की पूछताछ, जांच और पुलिस की धमकियों से परेशान होकर बुधवार को स्वर्णकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। वह अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगा रहे थे।
बुधवार शाम दुकानें बंद कर स्वर्णकार सड़क पर आ गए। उन्होंने सदर बाजार में खिड़की के सामने जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। स्वर्णकारों का कहना है कि चोरी का सामान खरीदने का आरोप लगाकर पुलिस उनका अनावश्यक उत्पीड़न करती है। उन्हें जबरन फंसाने का प्रयास किया जाता है। स्वर्णकारों पर पुलिस आरोप लगाती है कि वह चोरी का सोना और चांदी खरीदते हैं। इसकी वजह से उन्हें आए दिन पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता है। स्वर्णकार अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन होने वाली पूछताछ, जांच और धमकियों से वह परेशान हो गए हैं। स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों में ताला लगाकर सड़क पर उतर आए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें मनाने में जुटी है लेकिन स्वर्णकारों का कहना है कि जब तक उन्हें किसी उच्चाधिकारी द्वारा परेशान न करने का आश्वासन दिया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन वह धरने पर बैठ गए हैं।
सवाल – आख़िरकार क्यों एक ही मार्केट में पड़ता है पुलिस का छापा?j
क्यों एक ही मार्केट के व्यापारियों के यहां रहते हैं निशाने पर?
कार्यवाही के पीछे कोई ठोस तथ्य या फिर व्यापारियों के आरोप सत्य?
Post Comment