×

उत्तराखंड निकाय चुनाव में भीतरघात करने वालों पर गिरेगी गाज

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद

भाजपा जिला अध्यक्ष बोले, दोनों मंडल अध्यक्षों से मांगी गई भितरघातियों की सूची
एफएनएन, रुद्रपुर: नगर निकाय चुनाव में भाजपा से भितरघात और बगावत करने वाले रुद्रपुर के चंद्रसेन कोली समेत कई नेता हाई कमान के राडार पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी विकास शर्मा और कई पार्षदों को उन्हीं की पार्टी के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ाया।

कुछ पार्षद का टिकट न मिलने से नाराज थे, तो कुछ अपेक्षाकृत तवज्जो न मिलने से। ऐसे में भाजपा को उन मलिन बस्तियों में भी नुकसान उठाना पड़ा जो पार्टी का गढ़ कहीं जाती थीं। रम्पुरा भी इन्हीं में शामिल है। बताते हैं कि यहां से चंद्रसेन कोली का नाम बगावत करने वालों में सामने आ रहा है। चुनाव के दौरान उनकी सोशल मीडिया पर डाली गई कुछ पोस्ट भी सुर्खियों में बनी रहीं, हालांकि वह कभी-कभार दिखावे की राजनीति करते नजर आए। इसके साथ ही ट्रांजिट कैंप समेत कई जगहों पर पार्टी को अपनों से ही मात खानी पड़ी। अब चुनाव निपट चुका है और विकास शर्मा 12,000 से भी ज्यादा मतों से चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में अब बारी है कार्रवाई की।

सूत्र बताते हैं कि बगावती नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें रम्पुरा के चंद्रसेन कोली का नाम भी शामिल है। हाई कमान इन पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। अब पार्टी मिशन 2027 की तरफ है, ऐसे में इन नेताओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही है, ताकि वह आगे माहौल खराब न करें। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने बताया कि दोनों मंडल अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी जा रही है औऱ बगावत करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही पार्टी इस मामले में एक्शन लेगी।

Post Comment

You May Have Missed