×

पडोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ करने पर किशोरी ने खाया जहर हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस से किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में दबिश मारी। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 15 वर्ष की पुत्री मंगलवार की रात को घर में सो रही थी। रात दो बजे गांव का ऋषभ घर में घुस आया और पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा। पुत्री के शोर मचाने पर ग्रामीण कमरे में पहुंचा। इस पर वह वहां से भाग गया। ग्रामीण ने बुधवार की सुबह उसके घर जाकर उलाहना दिया। बड़े भाई सचिन व राकेश ने गालीगलौज कर लाठी-डंडों से ग्रामीण से मारपीट कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी।घटना की जानकारी होने पर आहत किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी को बेहोश देखकर परिजनों ने किशोरी को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीण की तहरीर पर तालग्राम पुलिस ने ऋषभ व उसके भाई सचिन, राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में दबिश मारी गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed