×

ननिहाल आयी मासूम बच्ची की बेर गले में अटकने से मौत, मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद अलीगढ़ के गांव मिथलामई निवासी अजय की 1 वर्षोय पुत्री सौम्या की गले में बेर अटकने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव ललई निवासी मासूम मृतिका के नाना संतोष शर्मा ने बताया कि 15 दिन पूर्व वह अपनी बेटी व उसके बच्चों को बुलाकर ननिहाल लाया था घर पर अन्य बच्चे बेर खा रहें थे वह भी वहीं पर बैठी थी उसने रखे बेरों पर झपट्टा मार बेर मुँह में भर लिए देख लेने पर उसके मुँह से बेर निकाल दिये लेकिन एक बेर उसके गले में अटक गया निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह बेर नहीं निकला आनन फानन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव घर ले गए जहाँ मासूम बच्ची का शव देख परिवार में चीतकार मच गया।

Previous post

कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना उप जिलाधिकारी तिर्वा को पड़ा महंगा जज ने एसडीएम तिर्वा की सरकारी गाड़ी कुर्क करने का दिया आदेश

Next post

नदीम अहमद फारूकी ने कूड़ा कलेक्शन हेतु चार गाड़ी ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Post Comment

You May Have Missed