ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कायमगंज का मुख्य बाजार सुबह से ही भक्तों की भीड़ से गुलजार था। इस दौरान, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों की जमकर खरीदारी हुई, जिसमें फूल और खीरे सबसे आगे रहे।
जन्माष्टमी के मौके पर बाजारों में फूलों की बंपर बिक्री देखने को मिली। गेंदा, गुलाब, और चमेली के फूलों की मांग आसमान छू रही थी। लोग मंदिरों और अपने घरों को सजाने के लिए फूलों के बंडल खरीदते दिखे। दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए थे, क्योंकि इस साल बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक फूल विक्रेता ने बताया, “इस साल जन्माष्टमी को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है, जिसकी वजह से फूलों की बिक्री पिछले साल से कहीं ज्यादा हुई है।”
फूलों के साथ-साथ, खीरे की खरीदारी भी चरम पर थी। खीरे को जन्माष्टमी की पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिशु कृष्ण का जन्म खीरे से ही होता है, जिसे बाद में काटकर पूजा की जाती है। इस वजह से, हर कोई पूजा के लिए ताजे खीरे खरीदता दिखाई दिया।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इस साल जन्माष्टमी के त्यौहार ने उनके व्यापार में नई जान फूंकी है। कपड़ों से लेकर मिठाई और पूजा सामग्री तक, हर चीज की बिक्री अच्छी रही। यह सब दर्शाता है कि कायमगंज के लोग इस पवित्र त्यौहार को पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं।
