एसडीएम ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सहित 13 सभासदो को दिलाई शपथ
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ सहित 13 सभासदों में वार्ड नंबर 1 से सिमरन कौर, वार्ड नंबर 2 से अनवर हुसैन वार्ड नंबर 3 से आशु मेहरा वार्ड नंबर 4 से राजबाला भारती वार्ड नंबर 5 से इमरान हुसैन वार्ड नंबर 6 से शबनम जहां वार्ड नंबर 7 से सुशील वर्मा वार्ड नंबर 8 से मनीशा शुक्ला वार्ड नंबर 9 से शहनाज जहां वार्ड नंबर 10 से मुकेश शाह वार्ड नंबर 11 से जगत जीत सिंह वार्ड नंबर 12 से राजदीप तिवारी वार्ड नंबर 13 से रामेश्वरी देवी को एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। नवनिर्वाचित चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि पूर्व की भाँति दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास गंगा प्रवाहित की जाएगी। बाजपुर को स्वच्छ,सुन्दर व विकसित बनाने के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर ईओ मनोज दास निसार अहमद,सुनील कुमार, सिंह स्वरूप भारती,नंदलाल यादव,विवेक पांडे,वाजिद अली, भूपेंद्र कौर बेदी, नत्था सिंह आदि मौजूद थे।
Post Comment