×

पूर्व प्रधान रामफल धामा की पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद डा0 सागवान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ तहसील बडौत/ बिनौली गाँव में पूर्व प्रधान रामफल धामा की पत्नी की तेहरवीं में पहुँचे सासंद डा राजकुमार सागंवान ने पुर्व प्रधान रामफल धामा की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पण की तथा शोकाकुल परिवार को सांतवना दी एवं ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान देने की प्रार्थना की, श्रद्धाजलि सभा में रालोद नेता कुलदीप उज्ज्वल, सुनील रोहटा, रामकुमार चेयरमैन,अनिल आर्य,सुभाष गुज्जर, राजू सिरसली आदि सहित सभी ग्रामीणो ने भी दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित कियेइस दौरान सासंद डा सागंवान ने गाँव की टूटी फूटी जर्जर सड़कें तथा जल भराव को देखकर चिंता व्यक्त की तथा गाव के रास्ते का निरीक्षण कर अपने स्तर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर पूर्व प्रधान रामफल धामा श्रीपाल धामा बिजेन्द्र धामा तेजपाल धामा गुलबीर धामा विकास धामा एडवोकेट निशांत धामा अनिल धामा विवेक धामा आदि मौजूद रहे

Previous post

ग्राम पंचायत बिनौली ने लगवायी दो नई वाटर कूलर आरो*तथा खराब पडी वाटर कूलर आरो को भी ठीक कराया

Next post

शमशाबाद ब्लॉक की पांच पांच पंचायत को शाहजहांपुर में मिलने का विरोध करेगी कायमगंज विधायक डॉक्टर सुरभि गंगवार

Post Comment

You May Have Missed