×

ग्राम पंचायत बिनौली ने लगवायी दो नई वाटर कूलर आरो*तथा खराब पडी वाटर कूलर आरो को भी ठीक कराया

रिपोर्ट सुदेश वर्मा बागपत

तहसील बडौत/ बिनौली गाँव में ग्राम प्रधान रेनू धामा एवं ग्राम सचिव राकेश कुमार ने प्राईमरी पाठशाला न0 में एक नई वाटर कूलर आरो लगाई जिसे स्कूल में आने वाले बच्चों को ताजा व ठंडा पानी पीने को मिल सके तथा दूसरा वाटर कूलर आरो शिव मन्दिर के पास कांवड़ियों के लिए लगाया गया है तथा मैनें बजार स्तिथि जो वाटर कूलर आरो काफी समय से खराब पडी थी जिसे व्यापारियो में आक्रोश था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र धामा के अनुसार मैन बजार स्तिथि जो वाटर कूलर आरो काफी समय खराब पडी थी उसे चालू करा दी गई है ईसे व्यापारी प्रवीण सोनू क्रमवीर अनुभव जैन चनद्रपाल आदि व्यापारी खुश है तथा दूर दराज गांव से आने वाले ग्रामीणों को भी से फायदा होगा गाँव में दो नये वाटर कूलर आरो लगाऐ गये हैं

Post Comment

You May Have Missed