मामा के घर आई भांजी प्रेमी के साथ 4 लाख के जेवर व 50 हजार की नकदी लेकर हुई फरार*
रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद मामा के घर से भांजी को बहला कर मध्यप्रदेश का एक आरोपित ले गया। उसकी भांजी अपने साथ 4 लाख जेवर व 50 हजार की नकदी ले गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमे में कहा कि 17 जुलाई को उसकी भांजी उसके घर आई थी। 25 जुलाई को वह घर से बिना बताए मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी अंशु के साथ चली गई। उसका कहना है कि भांजी अपने साथ घर में रखें लगभग चार लाख रुपए के जेवर व 50 हजार नगद ले गई। पुलिस जांच में जुटी है।
Post Comment