महिला जनसुनवाई कार्यक्रम 13 फरवरी को, अधिकारियों को निर्देशित किया गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0025-794x1024.jpg?v=1739199114)
देवरिया/उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की समस्याओं के समाधान के लिए 13 फरवरी को जनपद में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री) करेंगी।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपाध्यक्ष के सहयोगार्थ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, और क्षेत्राधिकारी को भी जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।
Post Comment