पेड़ों के अवैध कटान को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने किया जानलेवा हमला,कई घायल, दो सरकारी राइफलें व मोबाइल लूटकर हुए फरार
फिरोजाबाद ।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0026.jpg?v=1739290118)
जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के जंगलों में लकड़ी काटे जाने की सूचना मिलते ही पेड़ों के अवैध कटान को रोकने के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर योजनाबद्ध तरीके से माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया और दो राइफलें व मोबाइल फोन लूटकर ले गए। हमले में वन विभाग टीम के कई लोग घायल हो गए। जिन्हें, उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरिया में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से हरे पेड़ों का कटान किए जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग के जांबाज दरोगा प्रताप सिंह परमार सहित दस लोगों की टीम मौके पर पहुंच गई और अवैध कटान को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, माफियाओं ने एक राय होकर वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें, वन दरोगा प्रताप सिंह परमार कैटल गार्ड जगवीर सिह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें, उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।
शिकोहाबाद वन क्षेत्राधिकार श्याम सिंह ने बताया कि, हरे भरे वृक्षों के अवैध रूप से किए जा रहे कटान को रोकने के लिए वन रक्षक विजय सिंह, प्रताप सिंह परमार, कैटल गार्ड जगवीर नीटू, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह सहित वन विभाग की टीम जब, गांव हरिया पहुंची तो, मौके पर 20 ट्रैक्टर ट्रॉली और कई ऊंट लकडियों से लदे देखे गए। जो, टीम को देखकर भाग गए। कुछ देर बाद ही बड़ी संख्या में माफियाओं ने एकत्रित होकर योजनाबद्ध तरीके से वन विभाग की टीम पर लाठी डंडों कुल्हाड़ी आदि से हमला बोल दिया। जिसमें, दरोगा प्रताप सिंह परमार और कैटल गार्ड जगवीर सिह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दो सरकारी राइफलें और दो मोबाइल भी लूट लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने संबंधित मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, सभी घायलों को पुलिस ने शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां से, गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के 6 लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। लूटे गए हथियारों और मोबाइल फोन की बरामदगी का भी प्रयास किया जा रहा है।
Post Comment