पुलिस टीम ने1 वांछित अपराधियों को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
फिरोजाबाद ।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0034.jpg?v=1739289350)
पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की भरपकड़ के लिए जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर अनुज कुमार, उ0नि0 अमित आनन्द, सिपाही उपेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह सहित थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने धारा 272 बीएनएस0 तथा धारा 109नाम(1) बीएनएस0 में वांछित चल रहे आरोपी शाहरुख उर्फ नाजिम पुत्र नफीस को लालपुर रोड़ पर नई आबादी बाउण्ड्री के पास से 1 अदद तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर अनुज कुमार ने बताया कि, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आरोपी शाहरुख उर्फ नाजिम के विरुद्ध थाना रसूलपुर में धारा 3,25 आयुध रिपोर्ट दर्ज कर दिनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Post Comment