यूवक ने खाई सल्फास हालत गंभीर, रेफर*
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव झब्बूपुर निवासी सुनील कुमार (32) ने संदिग्ध हालत मे सल्फास खा ली गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ सुनील की पत्नी अंजू ने बताया कि घर पर कोई बात नहीं हुई मेरा पति गांव के बाहर सड़क के किनारे आम बेचने का काम करता है शराब भी पिता है। पता नहीं क्यों सल्फास खा ली उसने बताया कि उसके 4 बच्चे है 3 लड़के और 1लड़की। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Post Comment