शराबी चाचा ने मासूम भतीजी को ईट मार कर किया घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंजफर्रुखाबाद गऊटोला में चाचा ने भतीजी को ईट मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया है। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी विपिन कुमार की 9 वर्षीय पुत्री अनन्या को पुलिस घायलावस्था व इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लाई। जहां घायल के पिता ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी है। रविवार की शाम शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा। जब विरोध किया तो वह ईट पत्थर चलाने लगा। इस पर उन लोगो को भी ईट लगी लेकिन उसकी पुत्री अनन्या गंभीर घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment